Saturday , 23 September 2023

अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की सगाई, फोटोज वायरल

मुंबई, 28 अगस्त . सिंगर-सॉन्गराइटर अरमान मलिक ने अब अपनी फैशन इन्फ्लुएंसर गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से सगाई की. उन्होंने सोमवार को इसकी घोषणा की.

कपल ने इस मोमेंट्स को अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. दोनों ने इस खास पल की कई तस्वीरें शेयर की.

पहली इमेज में, सिंगर अपने घुटनों पर बैठकर आशना को अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर में दोनों उस पल को संजोते और हंसते नजर आ रहे हैं.

तीसरी तस्वीर में अरमान, आशना के माथे पर किस कर रहे हैं.

अरमान और आशना कई सालों से डेटिंग कर रहे थे. अब उन्होंने इसे ऑफिशियल कर दिया है. हालांकि, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वे कब शादी करेंगे.

अरमान को हिंदी, तेलुगु, अंग्रेजी, बंगाली, कन्नड़, मराठी, तमिल, गुजराती, पंजाबी, उर्दू और मलयालम सहित कई भाषाओं में उनकी सिंगिंग के लिए जाना जाता है.

2006 में, उन्होंने ‘सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में हिस्सा लिया लेकिन आठवें स्थान पर रहने के बाद बाहर हो गए. वह संगीतकार अमाल मलिक के भाई हैं.

उन्हें ‘बुट्टा बोम्मा’, ‘बुद्धू सा मन’, ‘पहला प्यार’, ‘कंट्रोल’, सब तेरा’, ‘बोल दो ना ज़रा’ और ‘स्लीपलेस नाइट्स’ जैसे कई अन्य गानों के लिए जाना जाता है.

पीके

Check Also

मीका सिंह ने नए गाने ‘ना दस दे’ में गैंगस्टर वाइब का किया इस्तेमाल

मुंबई, 16 सितंबर . मीका सिंह, जो देसी पंजाबी पॉप के सबसे बड़े कलाकारों में …