राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर अर्जुन राम मेघवाल का पलटवार, बोले-जिन राज्यों में आप सत्ता में हैं, वहां कैसे जीते?

New Delhi, 18 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने Thursday को वोट चोरी के मुद्दे पर दूसरी बार प्रेस वार्ता की. उन्होंने वोटर लिस्‍ट में कथित फर्जीवाड़े को लेकर नया दावा किया है. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद निर्वाचन क्षेत्र का उदाहरण देते हुए आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में 6,018 मतदाताओं के वोट डिलीट किए गए.

इस पर Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी से सवाल किया कि जिन राज्यों में आप सत्ता में हैं, वहां आप कैसे जीते?

Union Minister अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “जब Lok Sabha और राज्यसभा सत्र चल रहे थे, तब यह मुद्दा उठाया गया था. हमने और चुनाव आयोग ने जवाब दिया, लेकिन वह जवाब सुनना ही नहीं चाहते. वह एकतरफा बोलते रहते हैं. हमें बताइए, आपको 99 सीटें कैसे मिलीं? जिन राज्यों में आप सत्ता में हैं, वहां आप कैसे जीते?

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग जैसी महत्‍वपूर्ण संवैधानिक संस्‍था की अर्जित साख को तोड़ने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं और समय-समय पर संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं. India की जनता यह जानती है और जनता ऐसे बयानों से प्रभावित नहीं होगी.

Maharashtra Government में मंत्री आशीष जायसवाल ने Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर कहा कि वह भ्रमित हैं. वह मौसम की तरह अपने बयान बदलते रहते हैं. पहले कहते थे कि ईवीएम बदली गई है, अब कह रहे हैं कि वोट चोरी की गई. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनके एजेंट पोलिंग बूथ पर बैठकर क्‍या कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी नाकामी छिपाने के लिए व्‍यवस्‍था को दोष दे रहे हैं. एक कहावत है- नाच न आवे, आंगन टेढ़ा. वह Lok Sabha के परिणाम पर क्‍यों चुप हैं? उनके विधायक और सांसद इसी प्रक्रिया के तहत चुनकर आए हैं. चुनाव आयोग पर प्रश्‍नचिन्‍ह लगाकर एक फेक नैरेटिव बनाने का वह असफल प्रयास कर रहे हैं.

एएसएच/जीकेटी