झारखंड में ‘हिस्ट्रीशीटर नेता’ के मुठभेड़ में मारे जाने पर अर्जुन मुंडा और परिजनों ने उठाए सवाल

रांची, 11 अगस्त . Jharkhand की बोरियो विधानसभा सीट से चार बार चुनाव लड़ चुके हिस्ट्रीशीटर नेता सूर्या हांसदा की Police मुठभेड़ में मौत पर पूर्व Union Minister अर्जुन मुंडा ने सवाल खड़े किए हैं. सूर्या हांसदा के परिजनों का भी आरोप है कि Police ने उसे गिरफ्तार करने के बाद फर्जी मुठभेड़ में मार डाला.

पूर्व Union Minister अर्जुन मुंडा ने social media पर इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा, “वक्त ने एक आदिवासी को बनाया अपराधी, लोकतंत्र ने दिया मंच, पर Police ने छीन ली आख़िरी सांस… आदिवासी नेता सूर्या हांसदा का एनकाउंटर कई सवाल खड़े करता है. जब वे चार बार चुनाव लड़ चुके थे तो इसका मतलब साफ था कि वे मुख्यधारा से जुड़कर काम करना चाहते थे, लेकिन Police द्वारा जिस हिसाब से कार्रवाई की गई है, वह कई तरह के संदेह खड़ा करता है.”

बताया जा रहा है कि Monday को गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित धमनीपहाड़ के पास Police एनकाउंटर में सूर्या हांसदा मारा गया. Police के अनुसार, सूर्या पर 32 आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई संगीन अपराधों में फरार था. मुठभेड़ के दौरान Police ने उसके पास से कई हथियार और खोखा बरामद किए. गोड्डा के एसपी मुकेश कुमार ने कहा कि सूर्या की गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामद करने के लिए Police दल ललमटिया धमनी पहाड़ पहुंचा, जहां उसके गैंग के सदस्य पहले से मौजूद थे. उन्होंने Police पर हमला कर सूर्या को छुड़ाने की कोशिश की. इसी दौरान सूर्या ने Police का हथियार छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन Police ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया.

Police के अनुसार, 27 मई को ईसीएल (इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की राजमहल परियोजना के पहाड़पुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी में भी सूर्या की संलिप्तता पाई गई थी, जिसमें एक ऑपरेटर घायल हुआ था. दूसरी ओर, सूर्या हांसदा की मां सूर्यमणी हांसदा (पूर्व जिला परिषद सदस्य) और पत्नी सुशीला हांसदा का आरोप है कि Sunday शाम 5 बजे देवघर जिले के मोहनपुर स्थित नावाडीह गांव से Police ने सूर्या को गिरफ्तार किया था. उनका कहना है कि उनकी तबीयत खराब थी और वे Police से भाग नहीं सकते थे, इसलिए मुठभेड़ पूरी तरह फर्जी है.

सूर्या के वकील संजीव मिश्रा ने इस घटना को Political साजिश बताया. उनका कहना है कि पुराने मामलों में सूर्या ज्यादातर बरी हो चुके थे और मौजूदा मामलों में जांच चल रही थी. सूर्या हांसदा Jharkhand की बोरियो विधानसभा सीट से वर्ष 2009 और 2014 में Jharkhand विकास मोर्चा, 2019 में भारतीय जनता पार्टी और 2024 में जेएलकेएम के टिकट पर चुनाव लड़ चुके थे, हालांकि इन सभी चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

एसएनसी/डीएससी