अर्जुन कपूर पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, ‘सिंघम अगेन’ के लिए लिया बप्पा का आशीर्वाद

मुंबई, 1 नवंबर . फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे. “सिंघम अगेन”, की सफलता के लिए अर्जुन ने मन्नत भी मांगी.

अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वह मंदिर के अंदर जाते और दर्शन के बाद बाहर आते नजर आ रहे हैं.

अर्जुन ने हाल ही में एक वीडियो में बताया कि वह लगभग एक साल तक सुर्खियों से दूर रहे और रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ में अपने किरदार को लेकर पूरा ध्यान केंद्रित किया.

उन्होंने बताया, “मुझे इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म शूट करनी थी और इसलिए मैं अपना ध्यान भटकाना नहीं चाहता था. कभी-कभी जब आप कुछ दिनों के लिए गायब हो जाते हैं या कम दिखाई देते हैं, तो लोग आपको याद कर सकते हैं और आपको एक नई रोशनी में देख सकते हैं.

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने किरदार की तैयारी के लिए “बस सब कुछ बंद कर दिया”.

मैंने पूरा ध्यान इस फिल्म पर लगाया, जैसे यह मेरी पहली फिल्म हो.

फिल्म अभिनेता ने इस फिल्म को पहली प्राथमिकता दी. अभिनेता ने कहा, फिल्म में जो मेरा किरदार है वह रोहित का विजन था. रोहित ने मुझे कहा कि आओ और इस भूमिका को देखो और निभाओ.

अजय देवगन के साथ काम करना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है.

अर्जुन ने अजय देवगन की तारीफ करते हुए कहा है कि हिन्दी सिनेमा में उनका एक महत्वपूर्ण योगदान हैं. अगर मैं हिम्मत करू तो मैं उनके द्वारा किए गए काम का अगर 5 फीसदी भी काम कर पाया तो मुझे खुद पर बहुत गर्व होगा.

सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में कई सितारे नजर आएंगे. इसमें अजय देवगन बाजीराव सिंघम, रणवीर सिंह सिम्बा, अक्षय कुमार डीसीपी वीर सूर्यवंशी, करीना कपूर बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनी, दीपिका पादुकोण पुलिस अधिकारी शक्ति शेट्टी, रवि किशन, जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ भी हैं.

अर्जुन इस फिल्म में डेंजर लंका नामक खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म “रामायण” पर आधारित होगी और 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

डीकेएम/केआर