अर्जुन एरिगासी ने स्टीपन अवग्यान मेमोरियल खिताब जीता, लाइव रेटिंग में चौथा स्थान फिर हासिल किया

नई दिल्ली, 18 जून . भारत के शीर्ष रेटिंग वाले शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगासी ने जेरमुक, अर्मेनिया में एक राउंड शेष रहते स्टीपन अवग्यान मेमोरियल 2024 खिताब जीत लिया है.

तेलंगाना के 20 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी ने रूसी ग्रैंडमास्टर वोलोदार मुरजिन को आठवें और आखिरी से पहले वाले राउंड में 63 चालों में हरा दिया. उनके चार जीत और इतने ही ड्रा के साथ छह अंक हो गए हैं. अर्जुन के पास तीन खिलाड़ियों पर डेढ़ अंक की अपराजेय बढ़त हो गयी है जो 10 खिलाड़ियों की फील्ड में संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं.

इस जीत से अर्जुन लाइव रेटिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके अब ईएलओ रेटिंग में 2779.9 अंक हो गए हैं. वह लाइव रेटिंग में अब नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन, अमेरिका के हिकारू नाकामूरा और फाबियानो कारूआना से पीछे हैं.

अर्जुन ने कहा,“ यह मेरे लिए एक शानदार टूर्नामेंट रहा है और मैंने अपने अधिकतर मौकों का फायदा उठाया है. ये टूर्नामेंट आसान नहीं क्योंकि इनमें प्रतिस्पर्धा का स्तर काफी ऊंचा है लेकिन मैं खुश हूँ जिस तरह मैं खेला और वर्ष का अपना दूसरा खिताब जीता.”

टूर्नामेंट के आखिरी राउंड में अर्जुन का मुकाबला स्थानीय ग्रैंडमास्टर मैनुअल पेट्रोसियन से होगा और इस आखिरी राउंड में जीत से वह तीसरे स्थान के कारूआना (2795.6) से लाइव रेटिंग में अपना फासला कम करने की कोशिश करेंगे.

आरआर/