गोल्फ धीरे-धीरे हमारे देश में बढ़ रहा है : अर्जुन भाटी

नई दिल्ली, 1 अप्रैल . राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चुने गए युवा गोल्फर अर्जुन भाटी ने कहा है कि बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा, ”मैं और मेरी फैमिली बहुत आभारी हैं, इस अवार्ड के लिए बहुत खुश और रोमांचित हैं. इस अवार्ड के लिए मैं यह कहना चाहूंगा कि भारत सरकार का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस अवार्ड के लिए चुना, मुझे इस लायक समझा.”

अर्जुन ने ‘ ’ से कहा, ”मैंने कोरोना के टाइम पर अपनी 102 ट्रॉफी को बेच दिया था. उससे चार लाख 30000 रुपये आए थे. उसको मैंने प्रधानमंत्री पीएम केयर फंड में डोनेट किया था. मेरा उद्देश्य था था कि जैसे भी हो देश को सेवा करो. मेरी दादी ने अपने 1 साल का पेंशन मुझे डोनेट करने के लिए दिया था, वहीं से यह भाव आया कि मुझे भी देश के लिए कुछ करना है. गोल्फ से हटकर मैं इसी प्रकार से देश की सेवा कर सकता था इसलिए मैंने यह किया.”

उन्होंने कहा, ”गोल्फ धीरे-धीरे हमारे देश में बढ़ रहा है अवेयरनेस बढ़ रहा है काफी सारे लोग गोल्फ को पिकअप कर रहे हैं. हमारा जो टूर है कपिल देव सर उसके प्रेसिडेंट बन गए हैं. गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया की काफी नई स्कीम आ रही है. हमारे देश में गोल्फ बढे, पूरे विश्व को पता चले कि भारत में भी काफी अच्छे अच्छे गोल्फर्स हैं. मैं यही कहना चाहूंगा कि गोल्फ धीरे-धीरे बढ़ रहा है, काफी सारे युवाओं को बढ़ावा मिल रहा है लोग पिकअप कर रहे हैं. हमारे देश के प्लेयर अच्छा करेंगे तो काफी सारे देश को पता चलेगा कि इंडियन प्लेयर भी काफी अच्छा गोल्फ खेलते हैं. ”

उन्होंने कहा, ”मैं जब 9 साल का था तब मैंने पहली बार गोल्फ खेला था. गोल्फ मैंने पहली बार स्कूल में खेला था वहां से मैंने लोगों को देख-देख के धीरे-धीरे शुरुआत की. शुरुआत में पेरेंट्स का इतना सपोर्ट नहीं था क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि मैं गोल्फ खेलूं, क्योंकि 10 साल पहले इतनी अवेयरनेस नहीं थी. लेकिन फिर उनको लगा कि मैं गोल्फ खेलना चाहता हूं अच्छा कर रहा हूं तब से उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया वहीं से मेरी शुरुआत हुई थी . पिछले 10 वर्षों से मैं गोल्फ खेल रहा हूं. 3 साल पहले मैं प्रोफेशनल बना था 2023 में हमें अवार्ड मिला था.”

अर्जुन ने कहा, ”2018 के वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद विराट कोहली फाउंडेशन ने मुझे अपना एथलीट बनाया, सपोर्ट किया. 2019 में इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स में जो मुंबई में इवेंट होता है, उसमें विराट कोहली से मुझे मिलने का मौका मिला. ऐसी चीज किसी को भी स्पोर्ट्स पर्सन को इंस्पायर करती है. भारत में करने के लिए शुरुआत से विराट कोहली मेरे इंस्पिरेशन रहे हैं वह कैसे खेलते हैं उनके फिटनेस लेवल, यह सारी चीज उनसे मिलकर मुझे ज्यादा इनकरेजमेंट मिली है, मैं इंस्पायर हुआ हूं मैंने धीरे-धीरे अपना बेहतर करने की कोशिश की है.”

उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, ”नीरज चोपड़ा भैया है गोल्ड मेडल ओलंपिक से लेकर आए. ” उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट का बहुत सपोर्ट था, पिछले 7 से 8 साल में गवर्नमेंट का बहुत बड़ा रोल रहा है प्लेयर्स को सपोर्ट करने में. जो ऑर्गेनाइजेशन बनाई गई है गवर्नमेंट की, जितने भी एथलीट्स है उनको सपोर्ट करते हैं. उनका बहुत बड़ा रोल रहा है. यह कहना चाहूंगा कि काफी लोग अच्छा कर रहे हैं, भारत में गवर्नमेंट का भी सपोर्ट है भारत में खेल के उत्थान में मौजूदा सरकार का बहुत बड़ा योगदान है.”

अर्जुन ने कहा, ”मैं कहना चाहूंगा कि किसी भी एथलीट को जब कोई अच्छा करके आता है तो अपने देश के प्राइम मिनिस्टर से मिलने का मौका मिलता है. मेरे हिसाब से इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता ऐसी चीज किसी भी एथलीट को बढ़ावा देती है और जब मैं कोविड के लिए जिस प्रकार से फंड दिया मोदी जी ने मेरे लिए ट्वीट किया था मुझे बहुत हौसला मिला था. हमेशा वह खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं स्पोर्ट्स प्लेयर से इंस्पायर होते हैं. यह बहुत अच्छा है कि प्रधानमंत्री जी हमारे बारे में सोच रहे हैं. ”

फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में प्रधानमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि यंगस्टर में अभी जिम करके फिट रहने की एक लहर आई है जो बहुत अच्छी बात है. काफी सारे रनिंग क्लब्स बनाए जा रहे हैं. काफी सारे लोग फिटनेस और डाइट पर ध्यान दे रहे हैं इसमें गवर्नमेंट का बहुत बड़ा रोल रहा है इंस्पायर करने में अवेयरनेस क्रिएट करने में बहुत अच्छी पहल है सरकार के द्वारा जो की जा रही है. देश में इंडिया एक यूथ मिशन कहा जाता है इसमें अवेयरनेस बढ़ेगी, ज्यादातर लोग फिट रहेंगे और देश इस प्रकार से बहुत आगे बढ़ेगा. ”

आरआर/