बक्सर, 24 मार्च . भाजपा के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे की 9वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बक्सर के नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन लालमुनि चौबे के पुत्र शिशिर चौबे ने किया. इस श्रद्धांजलि सभा में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शिरकत की.
आरिफ मोहम्मद खां और मनोज सिन्हा ने लालमुनि चौबे की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस दौरान पूर्व सांसद के व्यक्तित्व पर प्रकाशित एक पुस्तक का भी विमोचन किया गया. बिहार के राज्यपाल ने पूर्व सांसद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लालमुनि चौबे एक ऐसे उदाहरण थे कि एक राजनेता का आचरण क्या होना चाहिए, उन्हें देखकर सीखा जा सकता था, हमें भी उनसे प्रेरणा मिली है. उन्होंने नौजवानों से भी उनके व्यक्तित्व से सीखने की अपील की.
वहीं, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने संबोधन में लालमुनि चौबे के राजनीतिक सफर की जमकर सराहना करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उनके जीवन कार्यों का उद्देश्य, आदर्श और उनका संदेश अतीत के लिए कम, भविष्य के लिए ज्यादा उपयोगी होगा. लालमुनि चौबे को भोजन बनाकर खिलाना बहुत पसंद था. अटल बिहारी वाजपेयी, चंद्रशेखर के अलावा कई लोग उनके यहां लिट्टी खाने जाते थे. वह सभी के दिलों पर राज करने वाले व्यक्ति थे.
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है. उनकी साफ-सुथरी छवि ने बिहार ही नहीं बल्कि भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.
उन्होंने कहा कि लालमुनि चौबे केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे. उन्होंने हमेशा बक्सर एवं बिहार की जनता के हितों के लिए कार्य किया. उनका संघर्ष और योगदान हमें प्रेरणा देता है. भाजपा कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करते रहेंगे. स्वर्गीय चौबे सादगी की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने ताउम्र समाज और पार्टी की सेवा की.
–
एमएनपी/पीएसके/एबीएम