Friday , 31 March 2023

अर्चना गौतम के पापा ने प्रियंका गांधी के PA के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानिए क्या है पूरा मामला

‘बिग बॉस 16’ की टॉप-5 फाइनलिस्ट रहीं अर्चना गौतम के पिता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पीए संदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. उन्होंने यह केस मेरठ के परतापुर थाने में दर्ज करवाया है. अर्चना गौतम के पिता गौतमबुद्ध ने आरोप लगाया है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी को न सिर्फ जातिसूचक शब्द बोले बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी है. मेरठ पुलिस ने अब इस मामले में आईपीसी की धारा 504, 506 और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.

गौतम बुद्ध का कहना है कि उनकी बेटी अर्चना गौतम काफी समय से प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन संदीप सिंह मिलने नहीं दे रहा. उन्होंने कहा कि अर्चना गौतम को 26 फरवरी 2023 को संदीप सिंह ने प्रियंका गांधी के बुलावे पर कांग्रेस के महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर छत्तीसगढ़ बुलाया गया था. अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा, लेकिन पीए संदीप सिंह ने मना कर दिया.

अर्चना गौतम के पिता का आरोप है कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी के साथ बदतमीजी की. उन्हें उठवा लेने धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया. अर्चना गौतम के पिता ने संदीप सिंह के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज करवाई है, उसकी एक कॉपी नवभारत टाइम्स के पास है. इसमें संदीप सिंह पर क्या धाराएं और आरोप है, पढ़िए:

FIR1

अर्चना गौतम के पिता की प्रियंका गांधी के पीए के खिलाफ FIR की कॉपी

Archana Gautam ने प्रियंका गांधी के PA पर लगाए गंभीर आरोप, पिता बोले- मेरी बेटी की जान को खतरा

fir copy

अर्चना गौतम के पिता की प्रियंका गांधी के पीए के खिलाफ FIR की कॉपी

 

कांग्रेस अधिवेशन से लौटी यूपी की नेता अर्चना गौतम ने Priyanka Gandhi के PA संदीप पर लगाए गंभीर आरोप

अर्चना गौतम ने संदीप पर लगाए थे ये आरोप

कुछ समय पहले अर्चना गौतम फेसबुक पर लाइव आई थीं और तब उन्होंने भी संदीप सिंह पर कई आरोप लगाए थे. अर्चना गौतम ने कहा था कि संदीप ने उन्हें जेल में डलवाने तक की धमकी दी है. तब अर्चना के पिता ने जान का खतरा बताते हुए बेटी के लिए सुरक्षा की मांग भी की थी. फेसबुक लाइव में अर्चना गौतम ने यह भी कहा था कि पूरी कांग्रेस पार्टी संदीप सिंह से नाराज है. संदीप सिंह, प्रियंका गांधी से हर बात छुपाते हैं और किसी को उनसे मिलने तक नहीं देते.

Check Also

सतीश कौशिक की पत्नी ने सान्वी का दावा किया खारिज

नई दिल्ली New Delhi . दिल्ली पुलिस ने फिल्मकार-अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में …