अरब लीग ने सीएमजी के साथ एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए

बीजिंग, 31 जुलाई . अरब लीग के महासचिव अहमद अबुल घीत ने मिस्र के काहिरा में यात्रा पर आए सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप मंत्री, चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के महानिदेशक शन हाईश्योंग से भेंट की. दोनों पक्षों ने संस्कृति, खेल, मीडिया सहयोग, मानवीय आदान-प्रदान आदि पर गहन विचार-विमर्श किया और सहयोग के एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

मिस्र में चीनी राजदूत और अरब लीग के पूर्ण प्रतिनिधि लियाओ लिछ्यांग ने बैठक में भाग लिया. महासचिव अहमद अबुल घीत ने शन हाईश्योंग का स्वागत किया.

उन्होंने अरब देशों और अरब लीग के साथ चीन के व्यापक सहयोग की बहुत सराहना की. ऐसा माना जाता है कि चीन के व्यापक सुधारों को और गहरा करने के नतीजे विश्व विकास में नई गति लाएंगे.

शन हाईश्योंग ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति का तीसरा पूर्ण सत्र कुछ समय पहले पेइचिंग में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था. पूर्ण सत्र में 300 से अधिक महत्वपूर्ण सुधार उपाय तैयार किए गए और बताया गया कि खुलापन चीनी आधुनिकीकरण का एक विशिष्ट संकेत है. नए युग में चीन के व्यापक सुधारों से मानव जाति को आधुनिकीकरण और बेहतर सामाजिक व्यवस्था का मार्ग तलाशने के लिए नई प्रेरणा मिलेगी.

अहमद अबुल घीत ने चीन-अरब मित्रता को बढ़ावा देने में सीएमजी के प्रयासों के लिए “चीन-अरब मैत्री दूत” प्रमाण पत्र भी जारी किया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/