एआर रहमान बर्थडे : बेटी रहीमा-इम्तियाज अली समेत अन्य सितारों ने दी शुभकामनाएं

मुंबई, 6 जनवरी . फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज और ‘सुरों के सरताज’ एआर रहमान आज अपने 58वें जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं. रहमान की बेटी रहीमा ने उन्हें अपना ‘बेस्ट डैड’ बताते हुए शुभकामना दी तो वहीं फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने आज के दिन को बेहद खास बताते हुए मुबारकबाद दी.

एआर रहमान को जन्मदिन की बधाई देने वालों की लिस्ट में पहला नाम उनकी बेटी रहीमा रहमान का आता है. रहीमा ने इंस्टाग्राम पर बेस्ट डैड के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बेस्ट डैड, आप हमेशा शाइन करते रहो और सफलता पाओ.”

निर्माता-निर्देशक आनंद एल राय ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “बहती गंगा, खूबसूरत पहाड़, उड़ते बादल और एआर रहमान. हम तेरे इश्क में हमेशा…जन्मदिन की शुभकामनाएं एआर रहमान.”

निर्माता-निर्देशक इम्तियाज अली ने एआर रहमान के साथ दिलजीत दोसांझ की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ”वाह आज क्या दिन है दोस्तों, आप दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाएं, यह साल आपके लिए खास बनें.”

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, “आपकी खूबसूरत यात्रा को जारी रखने में एक और साल, आने वाले वर्ष में आपकी खुशहाली और सफलता की कामना करती हूं. हैप्पी बर्थडे सर.”

यशराज फिल्म्स, रेड चिलीज, रॉय कपूर फिल्म्स ने भी उस्ताद को जन्मदिन की बधाई दी.

वहीं, जन्मदिन की सुबह प्रशंसकों को गुड मॉर्निंग बोलते हुए एआर रहमान ने अजमेर शरीफ दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज की एक तस्वीर साझा करते हुए सभी को सलाम किया.

6 जनवरी 1967 को मद्रास (तमिलनाडु) में जन्में एआर रहमान को पूरी दुनिया ‘सुरों के सरताज’ के नाम से जानती है. ऑस्कर समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों को अपने नाम करने वाले रहमान की आवाज या संगीत का जादू जिस भी फिल्म में शामिल होता है, उसकी सफलता के चांस भी बढ़ जाते हैं.

एमटी/एएस