श्रीनगर, 25 अगस्त . Union Minister डॉ. जितेंद्र सिंह ने Monday को एक बड़ी जानकारी दी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के रामकोट क्षेत्र में शिक्षा को लेकर लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने रामकोट में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी है और शैक्षणिक सत्र 2025-26 से स्कूल में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी.
जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह फैसला स्थानीय विधायक सतीश शर्मा की सतत पहल और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. केंद्र सरकार से लगातार संपर्क और प्रयासों के बाद यह मंजूरी संभव हो सकी है.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने अपने आदेश (27 दिसंबर 2024) के तहत देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालयों को खोलने की मंजूरी दी थी, जिनमें से एक केंद्रीय विद्यालय रामकोट (जिला कठुआ) भी है. यह विद्यालय सिविल डिफेंस सेक्टर के तहत खोला जा रहा है.
सरकारी आदेश के अनुसार, स्थानीय प्रयोजक संस्था ने न केवल विद्यालय के लिए चिन्हित भूमि का हस्तांतरण किया है, बल्कि अस्थायी भवन की व्यवस्था भी कर दी है, जो मानकों के अनुसार उपयुक्त पाया गया है. इसी के साथ, विद्यालय को तुरंत शुरू करने की औपचारिक मंजूरी दे दी गई है.
शुरुआत में यह विद्यालय सरकारी मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल रामकोट, ब्लॉक नगरोटा गुज्जरू, जिला कठुआ में अस्थायी रूप से संचालित किया जाएगा.
शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा पहली से पांचवीं (प्रत्येक कक्षा में एक सेक्शन) के साथ विद्यालय की शुरुआत होगी. आगे चलकर आवश्यकता और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को उच्च कक्षाओं तक विस्तारित किया जाएगा.
आदेश के अनुसार, जैसे ही सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी, 30 दिनों के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसमें भूमि हस्तांतरण और अस्थायी भवन के पूर्ण अधिग्रहण से संबंधित प्रक्रियाएं शामिल हैं.
इस आदेश पर केवीएस के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) दीपेश गहलोत ने हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने स्पष्ट किया है कि विद्यालय जल्द से जल्द शुरू होगा और क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.
रामकोट, कठुआ क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. वर्षों से चली आ रही मांग को आखिरकार पूरा कर दिया गया.
–
वीकेयू/एबीएम