नियुक्ति पत्र वितरण: गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत

Lucknow, 15 जून . उत्तर प्रदेश में Police विभाग के नव चयनित 60,244 सिपाहियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी Lucknow पहुंच गए. एयरपोर्ट में उनका स्वागत Chief Minister योगी ने किया. इस दौरान भाजपा के संगठन और Government के नेता-मंत्री भी स्वागत के लिए पहुंचे हैं.

इसके पहले यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने social media मंच एक्स पर लिखा कि ‘नए India का नया उत्तर प्रदेश’ आज ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज Lucknow में विश्व के सबसे बड़े Police बल यूपी Police की अब तक की सबसे बड़ी Police भर्ती परीक्षा में चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. Prime Minister Narendra Modi के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘सुरक्षित उत्तर प्रदेश’ का संकल्प सिद्ध हो रहा है. युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं.

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर सिपाहियों की भर्ती परीक्षा पहली बार हुई है. इसमें सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र आज मिल रहा है. Police महानिदेशक ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वह पूरे प्रदेश से आने वाले नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र देंगे. यूपी में Police विभाग के नवचयनित 60,244 सिपाहियों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे. परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाए, इसके लिए तकनीक का प्रयोग किया गया था.

इसके लिए परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की चेकिंग, फ्रिस्किंग एवं पर्यवेक्षण की उचित व्यवस्था की गई थी. केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश फिजिकल फ्रिस्किंग, एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट एवं फेशियल रिकॉग्निशन के बाद ही दिया गया था. वहीं फेशियल रिकॉग्निशन न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की भी व्यवस्था की गई थी. फेशियल रिकॉग्निशन में संशय होने पर अभ्यर्थी का आधार ऑथेंटिकेशन कराया गया था. इसके अलावा सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिए जैमर लगाए गए थे. परीक्षा कक्ष एवं केंद्र में cctv लगाकर निगरानी की गई थी, जिसका लाइव फीड केंद्र के कंट्रोल रूम, जनपद के कंट्रोल रूम एवं भर्ती बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम में प्राप्त किया गया था.

विकेटी/एएस