सीआईएसएफ और बीएसएफ को मिले नए महानिदेशक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने दी मंजूरी

नई दिल्ली, 28 अगस्त . केंद्र सरकार ने बुधवार को सुरक्षाबलों में दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों को मंजूरी दी. ये दोनों नियुक्तियां केंद्रीय सुरक्षा बलों में की गई है.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बिहार के डीजीपी आईपीएस राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है. वह 30 सितंबर 2025 या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे. इसके अलावा एसएसबी महानिदेशक आईपीएस दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है. वह 30 नवंबर 2025 या अगले आदेश तक अपने पद पर बने रहेंगे.

राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, दिसंबर 2022 में वह बिहार के डीजीपी बने थे. यह पहली बार हुआ है कि किसी राज्य के डीजीपी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है. 19 दिसंबर 2022 को एस के सिंघल के सेवानिवृत्त होने के बाद आरएस भट्टी को बिहार का नया डीजीपी नियुक्त किया गया था. बिहार में विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान सीबीआई के संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात किए गए थे.

राजविंदर सिंह भट्टी पंजाब के रहने वाले हैं, लेकिन इनका कैडर बिहार है. उनकी छवि शुरू से ही एक सख्त और कठोर पुलिस अधिकारी की रही है. ये आम लोगों के साथ विनम्र और सहज रहते हैं, लेकिन अपराधियों के साथ उनका बर्ताव बेहद सख्त और कठोर होता है. वे काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं.

दलजीत सिंह चौधरी 1990 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी हैं. चौधरी का नाम तेज तर्रार अधिकारियों की लिस्ट में शामिल है. उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया है. यूपी में अखिलेश यादव की सरकार के दौरान उनकी बहादूरी को देखते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बनाया गया था. वह लंबे समय से केंद्र में बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

पीएसके/जीकेटी