विकसित भारत फेलोशिप प्रोग्राम के लिए जल्द करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर . ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के विकसित भारत फेलोशिप कार्यक्रम के आवेदन की तिथि में कुछ ही दिन का समय रह गया है. बताया जा रहा है कि यह प्रक्रिया 1 नवंबर को समाप्त हो जाएगी. ऐसे में आपको विकसित भारत फेलोशिप कार्यक्रम के बारे में बताते हैं, जो युवाओं को ‘विकसित भारत’ का योद्धा बनने का मौका देता है.

विकसित भारत फेलोशिप प्रोग्राम युवाओं के लिए शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में लेखन और रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें सशक्त बनाना है.

इसके तहत देश और दुनियाभर की उभरती प्रतिभाओं, अनुभवी और असाधारण पेशेवरों, शिक्षाविदों तथा विशेषज्ञों को 25 फेलोशिप दी जाएगी, ताकि 2047 तक ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में अहम योगदान दिया जा सके.

इसके अलावा विकसित भारत फेलो बनने के लिए उम्मीदवारों को तीन स्तरीय प्रक्रिया का पालन करना होगा. इसमें ऑनलाइन आवेदन, चयन प्रक्रिया में भागीदारी और इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना शामिल है.

इस प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले आवेदकों को संबंधित क्षेत्रों के लीडर, पेशेवर और विशेषज्ञों के एक पैनल आयोजित दो चरणों की समीक्षा प्रक्रिया से गुजरना होगा.

एक चयन समिति प्रस्‍ताव की क्वालिटी, क्रिएटिविटी, भारत की व्‍याख्‍या और फेलोशिप के लक्ष्‍यों के आधार पर आवेदनों की समीक्षा करेगी.

युवाओं को विकसित भारत फेलोशिप प्रोग्राम से जुड़ने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा.

उन्हें अपना आवेदन 1 नवंबर तक जमा करना होगा.

इसके बाद आवेदकों को 1 दिसंबर तक उनकी अंतिम स्वीकृति स्थिति के बारे में सूचित किया जाएगा.

चुने गए आवेदकों को 15 दिसंबर तक फैलोशिप की स्वीकृति की पुष्टि करनी होगी.

फेलोशिप कार्यक्रम 1 जनवरी, 2025 से शुरू होगा.

फेलोशिप को तीन लेवल पर बांटा गया है. इसमें ब्लू क्राफ्ट एसोसिएट फेलोशिप, ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलोशिप और ब्‍लूक्राफ्ट प्रतिष्ठित फेलोशिप शामिल है.

एक ब्लू क्राफ्ट एसोसिएट फेलो को 75,000 रुपये मासिक वजीफा मिलेगा. इसके अलावा एक ब्लूक्राफ्ट सीनियर फेलो को 1,25,000 रुपये मासिक वजीफा मिलेगा और एक साल की फेलोशिप अवधि के दौरान एक प्रतिष्ठित फेलो को 2,00,000 रुपये का मासिक वजीफा मिलेगा.

एफएम/