Sunday , 24 September 2023

इंडियन नेवी में ट्रेड्समैन के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इंडियन नेवी ने ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्तियां हेड क्वार्टर अंडमान और निकोबार कमांड रिक्रूटमेंट में की जाएंगी. भर्ती के जरिए कुल 362 पदों को भरा जाएगा. ऐसे में जो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.

नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 अगस्त 2023 को सुबह 10:00 बजे से शुरू हो गया है. वहीं, इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 को शाम 5:00 तक रखी गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विस्तृत नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.

भर्ती डिटेल्स
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 के कुल 362 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 151 पद, ओबीसी के लिए 97 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 35 पद, अनुसूचित जाति के लिए 26 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए भी 26 पद रखे गए हैं.

आवेदन शुल्क

अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा, चाहे वे किसी भी वर्ग के हों.

आयु सीमा

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक रखी गई है. आयु की गणना 26 अगस्त 2023 को आधार मानकर की जाएगी.हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.

इंडियन नेवी ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
– इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.
– संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

Check Also

दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्ति को बचाया

नई दिल्ली, 22 सितंबर . दिल्ली पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक 28 वर्षीय व्यक्ति …