इग्नू में ई कॉमर्स कोर्स के लिए आवेदन शुरू, ड्यूरेशन 12 वीक, 29 फरवरी तक करें अप्लाय

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एक फ्री ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च किया है. यह शिक्षा मंत्रालय के पोर्टल SWAYAM पर उपलब्ध है. इस कोर्स के जरिए ई-कॉमर्स के बेसिक्स के बारे में बताया जाएगा. यह 12 सप्ताह का पोस्ट ग्रेजुएट लेवल सर्टिफिकेट प्रोग्राम है जो 4 क्रेडिट का है. इसे इग्नू के प्रोफेसर सुबोध केशरवानी पढ़ाएंगे.

कोर्स की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 29 फरवरी है. इग्नू का यह फ्री कोर्स 30 अप्रैल को पूरा होगा. इसके बाद परीक्षा 26 मई को होगी.

इग्नू के ई-कॉमर्स कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन स्वयम पोर्टल के लिंक onlinecourses.swayam2.ac.in/nou24_cm07/preview पर जाकर करना है.