IDBI बैंक में 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, ग्रेजुएटस को मौका, सीटीसी 6 लाख से ज्यादा

आईडीबीआई बैंक यानि इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड O के पदों पर आज यानि 12 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा की टेंटेटिव डेट 17 मार्च है. इस भर्ती के लिए आवेदन आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाकर कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री.
  • कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज.
  • रीजनल लैंग्वेज का नॉलेज.

आयु सीमा :

  • जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
  • उम्मीदवारों का जन्म 31 जनवरी 1999 से पहले और 31 जनवरी 2004 के बाद नहीं हुआ हो.
  • एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल, ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
  • साल 1984 में हुए दंगों के प्रभावितों को अधिकतम उम्र सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी.

फीस :

  • एसससी/एसटी और दिव्यांग : 200 रुपए
  • अन्य उम्मीदवार : 1000 रुपए

सैलरी

  • ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड : 5,000 रुपए
  • इंटर्नशिप के दौरान स्टाइपेंड :15,000 रुपए
  • सीटीसी (क्लास ए सिटी) : 6,14,000- 6,50,000 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होगा.

एग्जाम पैटर्न :

  • यह परीक्षा दो घंटे की होगी. इसमें 200 नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • पेपर में कुल चार सेक्शन होंगे जिनमें लॉजिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एवं इंटरप्रेटेशन, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस शामिल हैं.
  • परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. गलत जवाब देने पर 0.25 अंक काट लिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाएं.
  • होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
  • IDBI Bank Junior Assistant Manager Recruitment 2024 पर क्लिक करें.
  • अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें.
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें.
  • फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे सबमिट कर दें.
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक