नीमच| मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू करेगा. परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में होगी. सहायक प्राध्यापक के 1669 व लाइब्रेरियन के 255 पदों पर नियुक्ति की जाना है. प्रदेश के शासकीय कॉलेजों में ये नियुक्तियां की जाएंगी. सबसे ज्यादा पद अंग्रेजी विषय में 200 हैं, जबकि सबसे कम इंवायरनमेंट साइंस व संस्कृत व्याकरण एक-एक पद है. कुल 36 विषयों के पद निकाले गए लेकिन 7 विषय ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ एक-एक पद है.
