
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एचटीईटी 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट – bseh.org.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का स्टेप्स दिया गया है.
एचटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 10 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक का समय है. वहीं, एप्लिकेशन में सुधार विंडो 11 नवंबर से 12 नवंबर तक खुली रहेगी और एडमिट कार्ड 24 नवंबर को जारी किया जाएगा.
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– हरियाणा टेट 2023 का फॉर्म भरें और सबमिट करें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
बीएसईएच ने यह भी सूचित किया कि एचटीईटी 2023 लेवल-1, 2 और 3 दिसंबर के पहले सप्ताहांत में आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एचटीईटी 2023 लेवल 3 परीक्षा 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 3 दिसंबर को लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा होगी. दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
– इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– एडमिट कार्ड सामने होगा.
– एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें.