हरियाणा टीईटी 2023 के लिए आवेदन शुरू, इन स्टेप्स से करें अप्लाई, जानिए एग्जाम डेट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एचटीईटी 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट – bseh.org.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का स्टेप्स दिया गया है.

एचटीईटी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास 10 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक का समय है. वहीं, एप्लिकेशन में सुधार विंडो 11 नवंबर से 12 नवंबर तक खुली रहेगी और एडमिट कार्ड 24 नवंबर को जारी किया जाएगा.

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– हरियाणा टेट 2023 का फॉर्म भरें और सबमिट करें.
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

बीएसईएच ने यह भी सूचित किया कि एचटीईटी 2023 लेवल-1, 2 और 3 दिसंबर के पहले सप्ताहांत में आयोजित किया जाएगा. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक एचटीईटी 2023 लेवल 3 परीक्षा 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 3 दिसंबर को लेवल 2 की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और लेवल 1 की परीक्षा होगी. दोपहर 3 बजे आयोजित किया गया.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
– इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.
– एडमिट कार्ड सामने होगा.
– एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास रख लें.

Check Also

राजस्थान में प्रसाद खाने के बाद 42 बच्चे अस्पताल में भर्ती, नाबालिग लड़की की मौत

जयपुर, 30 नवंबर . राजस्थान के झालावाड़ जिले के झालरापाटन में एक स्थानीय मेले में …