बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने हेड टीचर और हेड मास्टर के 46 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन का एक और मौका दिया है. अब उम्मीदवार 10 अप्रैल 2024 तक अप्लाय कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 2 अप्रैल थी जिसे अब 10 अप्रैल कर दिया गया है.
वैकेंसी डिटेल्स :
- बिहार लोक सेवा आयोग के प्रधानाध्यापक पदों पर भर्तियों में अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 1595 पद आरक्षित हैं.
- सामान्य वर्ग के लिए 1340 पद, एससी के लिए 1283 पद हैं.
- पिछड़ा वर्ग के लिए 1139 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 576 पदों पर भर्तियां होंगी.
योग्यता :
- 50% अंकों के साथ पीजी की डिग्री.
- शिक्षक भारत का नागरिक और बिहार राज्य का निवासी हो.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5% की छूट दी जाएगी.
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड, बीए.एड या बीएससी.एड पास हो.
- वर्ष 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास हो.
- राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था एवं नगर निकाय संस्था के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 वर्ष की लगातार सेवा हो.
- सीबीएसई, आईसीएसई, बीएसईबी से अस्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा के पद पर न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार सेवा हो.
- राज्य सरकार के विद्यालय में पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 4 वर्ष का अनुभव हो.
- सीबीएसई, आई सी एस ई, बीएसईबी से अस्थायी संबद्धता प्राप्त विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षा के पद पर न्यूनतम 10 वर्ष का अनुभव हो.
आयु सीमा :
- प्राइमरी स्कूल हेड मास्टर : 58 वर्ष
- हाई स्कूल हेड मास्टर : 31 – 47 वर्ष
- आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
सैलरी :
- प्रधानाध्यापक : 35000 रुपए प्रतिमाह.
- प्रधान शिक्षक : 30500 रुपए प्रतिमाह.
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- फाइनल कट ऑफ
फीस :
- जनरल, ओबीसी : 750 रुपए
- एससी, एसटी : 200 रुपए
- महिला : 200 रुपए
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर अप्लाय ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें .
- BPSC Online Application का दूसरा लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें .
- यह लिंक दूसरी वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर रिडायरेक्ट कर देगा .
- अब यहां से आप अपने आवेदन में मांगे गये डिटेल्स को सबमिट करके अप्लाय कर सकते हैं.
हेडमास्टर भर्ती की ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक