उत्तर प्रदेश में इलाहबाद हाई कोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ गई है. पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी 2024 से 30 मार्च 2024 तक थी जिसे अब एक्सटेंड कर दिया गया है. फिलहाल आवेदन शुरू होने की तारीख 15 मार्च तय की गई है.
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स :
- अनारक्षित : 35 पद
- ओबीसी : 22 पद
- ईडब्ल्यूएस : 08 पद
- एससी : 17 पद
- एसटी : 01 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवारों ने 7 वर्षों तक एक वकील के रूप में प्रैक्टिस की हो.
आयु सीमा :
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2024 के अनुसार कम से कम 35 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
फीस :
- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस : 1400 रुपए
- एससी/ एसटी : 1200 रुपए
- जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने पीडब्यूडी वर्ग : 750 रुपए और एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए जमा करना होगा.
- उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले उम्मीदवारों को 1400 रुपए फीस के रूप में भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं.
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट विकल्प पर क्लिक करें.
- अब हायर ज्यूडिशियल सर्विस पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन करके सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें.