मध्य प्रदेश में बिजली के खंभों के नीचे होलिका दहन नहीं करने की अपील

भोपाल, 18 मार्च . मध्य प्रदेश में हर तरफ होलिका दहन की तैयारी जारी है. कई इलाकों में होलिका दहन ऐसी जगहों पर होता है, जहां बिजली के खंभे और तार करीब हैं. बिजली कंपनी ने आम लोगों से होलिका दहन करते वक्त सतर्कता बरतने की अपील की है.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन की अपील की है. कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, लाइन और ट्रांसफॉर्मर के पास या नीचे होलिका दहन नहीं करें. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें.

एसएनपी/एबीएम