हालिया फॉर्म के अलावा और भी कई फैक्टर टीम इंडिया को बनाते हैं पाकिस्तान के खिलाफ जीत का दावेदार

नई दिल्ली, 22 फरवरी . भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को महामुकाबला होने जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम जीत की दावेदार के तौर पर उतरेगी, तो इसके पीछे कई कारण होंगे. टीम इंडिया की फॉर्म के अलावा कई फैक्टर रोहित शर्मा एंड कंपनी को फायदा पहुंचाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सबसे पहले तो भारत यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, जिससे पाकिस्तान को अपनी मेजबानी में अपनी जमीन पर खेलने का एडवांटेज नहीं मिलने जा रहा है. दूसरे, टीम इंडिया दुबई में आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग करती रही है और हाल-फिलहाल में वहां की परिस्थितियों से अधिक परिचित है. जबकि पाकिस्तान को यात्रा करके यहां आना होगा और पिच और मौसम से तालमेल बैठाना होगा.

दुबई की पिच पाकिस्तान की पिचों की तुलना में कम स्कोर वाली और स्पिनरों की मददगार है. टीम इंडिया के पास उनकी स्क्वायड में पांच शानदार स्पिनर हैं, जिसमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती हैं. पाकिस्तान की टीम इस मोर्चे पर जूझती दिखाई दे रही है.

इस मैच में भारत के ऊपर टूर्नामेंट में बने रहने का दबाव भी नहीं है, क्योंकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच 6 विकेट से जीता था, जबकि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच हार चुकी है. भारत के खिलाफ एक और हार उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर देगी. पाकिस्तान में करीब तीन दशक बाद कोई बड़ा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है. पाकिस्तान अंक तालिका में अपने खराब रन रेट के कारण सबसे निचले स्थान पर है. मोहम्मद रिजवान की टीम को ये दबाव भी झेलना होगा.

हालिया फॉर्म की बात करें तो पाकिस्तान को पिछले पांच वनडे मैचों में केवल दो जीत मिली हैं. जबकि भारत ने इतने ही मैचों में सिर्फ एक मुकाबला हारा है. ऐसे में पाकिस्तान के सामने भारत की तुलना में मुश्किलें कहीं अधिक हैं. उनके बल्लेबाज फखर जमान भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. वहीं, भारतीय टीम उसी विजयी संयोजन के साथ उतरने के लिए तैयार है जिसने बांग्लादेश को मात दी थी.

एएस/