नई दिल्ली, 7 जनवरी . आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने मंगलवार को से बातचीत के दौरान भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भाजपा के पास गाली-गलौज करने के अलावा दूसरा काम नहीं है.”
दुर्गेश पाठक दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इस चुनाव के लिए दिल्ली की जनता पूरी तरह से तैयार है. दिल्ली की जनता जानती है कि केजरीवाल की सरकार ही दिल्ली में काम कर रही है.
दिल्ली की जनता के लिए केजरीवाल ने उन्हें फ्री बिजली की सुविधा दी. महिलाओं को फ्री बस सेवा दी. अब हम लोगों ने कहा है कि हमारी सरकार बनेगी तो महिलाओं को 2100 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी. बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना लाए हैं. भाजपा की तरह हम गाली-गलौज नहीं करते हैं. हम काम करने में विश्वास करते हैं. दिल्ली में काम सिर्फ आम आदमी पार्टी करती है. भाजपा सिर्फ गाली-गलौज करती है.
आम आदमी पार्टी के चुनावी सॉन्ग कैंपेन पर दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली का चुनाव एक सेलिब्रेशन का चुनाव होता है. जनता सेलिब्रेट करती है. यह सॉन्ग उसी का प्रतीक है.
केजरीवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर रेड होगी. इस पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ और सिर्फ गाली-गलौज कर सकती है, इसके अलावा कोई काम नहीं कर सकती है.
बता दें कि केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाएगा और आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं पर रेड होगी. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी. भाजपा दिल्ली चुनाव हार रही है. ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है. अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा. आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.
–
डीकेएम/केआर