अहमदाबाद विमान हादसे में अपर्णा महादिक की मौत, पड़ोसी बोले ‘मिलनसार थीं वो’

Mumbai , 13 जून . एनसीपी (अजित पवार गुट) के सांसद और महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे के भतीजे की पत्नी अपर्णा महादिक की Ahmedabad विमान हादसे में मौत हो गई. इस दुर्घटना से Mumbai में उनकी सोसाइटी में रहने वाले लोग काफी दुखी हैं.

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि अपर्णा महादिक काफी अच्छी थीं और वह फिटनेस को लेकर काफी सजग थीं.

अपर्णा महादिक के पारिवारिक मित्र अखिलेश चौबे ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि यह पूरे देश के लिए बेहद दुखद घटना थी. जब हमने अचानक रात में उनकी तस्वीर देखी, तो ऐसा लगा जैसे हमारा कोई बहुत करीबी चला गया हो. हम उनसे सुबह की सैर के दौरान अक्सर मिला करते थे. वह फिटनेस को लेकर बहुत सजग रहती थीं. हम अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी मिलते थे. यह घटना हमारे पूरे समाज के लिए एक बड़ा झटका है. उन्होंने कहा कि हमारी सोसाइटी में कई लोग ऐसे रहते हैं जो एयर इंडिया में काम करते हैं. अपर्णा एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे के भतीजे की पत्नी थीं और एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती थीं. हमारी सोसाइटी के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने बताया कि परिवार के लोग सभी Ahmedabad गए हुए हैं.

महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, “Ahmedabad में एयर इंडिया की फ्लाइट की स्थिति के बारे में जानकर दिल टूट गया. इन चिंताजनक क्षणों में, हमारी संवेदनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके प्रियजनों के साथ हैं. हम गुजरात में अपने पड़ोसियों के साथ एकजुट हैं और इस चुनौतीपूर्ण समय में शक्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.“

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘Ahmedabad में एयर इंडिया की फ्लाइट की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में गुजरात के पूर्व Chief Minister विजय रूपाणी के असामयिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और इस दुखद क्षति से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.“

डीकेएम/केआर