पटना, 14 जनवरी . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मीसा भारती ने मंगलवार को राज्य के लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं. इस साल के अंत में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल की चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
मीसा भारती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. हिंदू धर्म में आज से सभी शुभ काम शुरू हो जाते हैं. आज से बहुत सारे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. बिहार में चुनाव आने वाला है, ऐसे में दही-चूड़ा खाने के बाद तमाम राजनीतिक काम शुरू हो जाएंगे.
बिहार में मौजूदा राजनीतिक हालात और उथल-पुथल पर सांसद मीसा भारती ने कहा कि मुझे तो कुछ खास होता नहीं दिख रहा है, लेकिन मीडिया में तमाम तरह की अटकलें चल रही हैं. राजनीति में कुछ भी संभव है, ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. साल 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है.
हम बिहार के लिए, बिहार के बेरोजगारों के लिए, युवाओं और महिलाओं के लिए हम लोग काम करना चाहते हैं. हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया. हम लोगों ने पांच लाख सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था उसे पूरा किया. जब से हम लोग सरकार से अलग हुए हैं, उसके बाद वैकेंसी का क्या हाल है, आपके सामने है. इतनी भारी संख्या में सांसद जीतने के बाद भी बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. आज तक न तो स्पेशल पैकेज दिया गया है न बिहार में कोई फैक्ट्री लगाई गई. इन सब चीजों पर महागठबंधन बिहार में काम करना चाहती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर मीसा भारती ने कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें तो हमेशा यात्रा करना चाहिए, लेकिन चुनाव के पहले ही उनको क्यों यात्रा याद आई है. हर चुनाव के पहले मुख्यमंत्री यात्रा करते हैं, वह भी कुछ अपना आकलन लगा रहे होंगे.
आगामी 18 जनवरी को राजद की कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मीसा भारती ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.
दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर 18 जनवरी को पार्टी (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में बुलाई गई है. बैठक में कार्यकारिणी से जुड़े सभी पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.
–
एकेएस/एकेजे