अनुष्का सेन ने समझाया फैशन का मतलब है अभिव्यक्ति

मुंबई, 29 अक्टूबर . अभिनेत्री अनुष्का सेन के लिए फैशन के मायने स्‍टाइलिश कपड़ों से कहींं बढ़कर है. उनके हिसाब से यह खुद को व्‍यक्‍त करने का तरीका है.

नव्या नंदा के एंटरप्रेनारी और अबू संदीप के गुलाबो द्वारा आयोजित फैशन शो में अनुष्का ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आईं. उन्‍होंने अपने लुक को फ्री-फ्लोइंग बोहेमियन श्रग से पूरा किया.

अनुष्का ने कहा, “मैं एंटरप्रेनारी बाय नव्या नंदा और गुलाबो बाय अबू संदीप शोकेस के लिए पहली बार रैंप पर चलने को लेकर उत्साहित थी और इनकी आभारी भी हूं. मेरे लिए फैशन कपड़ों से इतर है. यह अपने आप को व्‍यक्‍त करने का अच्‍छा तरीका है यानि ये बताने का कि हम कौन हैं.”

अभिनेत्री ने कहा कि वह सही अवसर और पल का इंतजार कर रही थीं.

उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम एक सपने के सच होने जैसा था, खासकर इसलिए क्योंकि यह महिला उद्यमियों की मदद करने के लिए था. इसका एक और कारण भी था और वो था अबू जानी संदीप खोसला के लिए वॉक करना, जो मेरे पसंदीदा डिजाइनर्स हैं.”

अनुष्का ने अमिताभ बच्चन की पोती नव्या के साथ अपनी मुलाकात को एक शानदार अनुभव बताया.

“मैंने पूरे दिल से उस पल को अपनाया और उस अद्भुत अवसर के लिए मैं आभारी हूं. नव्या से मिलना मेरे लिए एक शानदार अवसर था.

इस महीने की शुरुआत में अनुष्का ने सोशल मीडिया पर दुर्गा पूजा से एक शानदार फोटो शेयर की थी. वह साड़ी और बड़े झुमके में बहुत खूबसूरत लग रही थीं.

उन्होंने साड़ी में अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसका शीर्षक था, “दुर्गा पूजा 2024.”

अनुष्का सेन एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जिन्हें बाल कलाकार के तौर पर काफी लोकप्रियता मिली. उन्हें हाल ही में दक्षिण कोरियाई पर्यटन के लिए आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है.

उन्होंने 2009 में भारतीय टेलीविजन पर “यहाँ मैं घर घर खेली” शो से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने “देवों के देव… महादेव” में बाल पार्वती की भूमिका निभाई थी.

2012 में, उन्होंने टीवी शो “बालवीर” में मेहर के अपने किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था.

इसके अलावा, उन्होंने “खूब लड़ी मर्दानी – झांसी की रानी थी” में मणिकर्णिका का किरदार निभाया.

अनुष्का वेब सीरीज “दिल दोस्ती डिलेमा” में भी नजर आ रही है. यह तीन दोस्तों की जिंदगी की कहानी है, जो प्राइम वीडियो पर भी स्ट्रीम हो रही है.

उन्होंने हाल ही में “क्रश” नामक एक अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर काम किया, जिसमें उन्होंने ओलंपिक रजत पदक विजेता किम ये जी के साथ अभिनय किया है.

एमकेएस/केआर