नई दिल्ली, 20 जनवरी . पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपने अंदाज में ‘आप’ का मतलब भी बताया.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने घोटालों में नया कीर्तिमान बनाया है. आप का मतलब अराजकता, अलगाववाद, आतंकवाद, अफवाहें फैलाने और अपराधियों को शरण देना है. आप के पाप बेनकाब हो जाएंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी ने हमने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति की वकालत की है. पिछले 11 वर्षों का मोदी सरकार का रिकॉर्ड इस बारे में खुद बोलता है. हम नक्सलवाद को खत्म करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. बीजेपी ने हमेशा राष्ट्र प्रथम और आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की बात कही है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल ऐसे हैं, जो इन देशविरोधी ताकतों से हाथ मिलाते हैं, राजनीतिक लाभ के लिए उनसे चंदा भी पाते हैं और फिर मौन साध लेते हैं. ये डबल डेटिंग करने वाले राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल बाहर से कुछ और अंदर से एक ही नजर आते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या अफजल गुरु की फांसी का मुद्दा हो, इन सब विषयों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एकसाथ नजर आए.”
अनुराग ठाकुर ने सवाल पूछा, “दिल्ली में दंगे भड़काकर किसने देश को बदनाम किया? आज अगर ताहिर हुसैन जेल में है तो क्या आम आदमी पार्टी उससे भाग सकती है? ये वही आम आदमी पार्टी और वही कांग्रेस पार्टी है, जो बाटला हाउस कांड पर सवाल उठाती है. दिल्ली में कुछ लोग ऐसे हैं, जो बम धमाकों की अफवाह फैलाकर अभिभावकों को रुलाते हैं. क्या केजरीवाल और आतिशी इस पर बोलेंगे? क्या राहुल भी आप नेताओं से ये सवाल पूछेंगे? जो लोग भारत को तोड़ना चाहते हैं, आतंक पैदा करना चाहते हैं, वे इन पार्टियों को फंडिंग कर रहे हैं. 11 साल तक केजरीवाल और आप ने सरकार चलाई लेकिन इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. आप के पाप बेनकाब हो जाएंगे. दिल्ली में लोग ये सवाल पूछ रहे हैं. आपको इन सभी सवालों का जवाब देना होगा.”
–
एकेएस/केआर