बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 26 अप्रैल . हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियां व गहन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने बिलासपुर ज़िले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे के दौरान नुक्कड़ सभाएं की और लोगों से समर्थन मांगा.
इस दौरान घुमारवीं उपमंडल के तहत हमीरपुर सीमा से लगती तडौन पंचायत में उन्होंने नुक्कड़ सभा कर जनता से वोट देने की अपील की.
अनुराग ठाकुर ने ईवीएम व वीवीपेट मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले के साथ ही विपक्ष द्वारा अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश एक बार फिर नाकाम हुई.
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से कहा कि उन्हें मुद्दों पर व विचारधारा पर चुनाव लड़ना चाहिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड में लोकसभा चुनाव हार रहे हैं, इसी आशंका के चलते वह दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
–
/