![]()
गोवा, 18 नवंबर . बिहार में महागठबंधन की हार पर सियासत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. BJP MP अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था.
BJP MP अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश की जनता नाकार रही है. यह बात सबको पता चल गई है. इसमें कुछ नया नहीं है. देश की जनता ने कई बार राहुल गांधी को नकार दिया है. अब कांग्रेस की गारंटी पर किसी को विश्वास नहीं रह गया है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए BJP MP ने कहा कि जब भी विपक्ष कोई चुनाव हार जाता है तो उसकी जिम्मेदारी वह खुद न लेकर चुनाव आयोग पर डाल देता है और कभी एसआईआर, ईवीएम, वीवीपैड सहित अन्य चीजों पर थोप देता है, जबकि उनको भी सच्चाई पता रहती है कि देश की जनता उनके साथ नहीं है.
उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां घुसपैठ करने वालों की सहायता करती हैं और उनके फर्जी आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाकर चुनाव जीतने का प्रयास करती हैं, लेकिन उनको यह नहीं पता कि इसके बारे में जनता को सब पता चल चुका है और इसी के चलते जनता ने उन्हें नकार दिया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर विपक्ष को एसआईआर या चुनाव आयोग के काम पर कोई प्रश्न खड़ा करना था, तो पहले कर सकते थे. इन लोगों को चुनाव आयोग ने बार-बार मौका दिया था, लेकिन उस समय इन लोगों ने कुछ नहीं बोला था और चुनाव हारने के बाद बोलने लगते हैं.
बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए पर विश्वास जताया है और उनको मौका दिया है, लेकिन विपक्ष के लोग इसे नकार रहे हैं और बिहार की जनता का अपमान करने में लगे हैं, इसीलिए जनता आने वाले समय में इनको फिर से जवाब देने के लिए तैयार रहेगी.
दुनिया India के निर्वाचन आयोग के काम को सराहती है कि इतना बड़ा चुनाव बिना किसी परेशानी के पूरा करा लिया जाता है, लेकिन ये लोग चुनाव आयोग की ही बुराई करने में लगे रहते हैं. मेरा मानना है कि विपक्ष को जनता को अंधेरे में नहीं रखना चाहिए.
–
एसएके/डीकेपी