‘डबल डेटिंग’ करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर

लखनऊ, 9 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस के हाथ फिर निराशा लगी है. इस चुनाव में कांग्रेस का स्कोर शून्य रहा है. इसी के साथ ही कांग्रेस ने शून्य की हैट्रिक लगाई है. 2015, 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जोरदार निशाना साधा है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग डबल डेटिंग कर रहे थे, उनका दिल्ली में खाता भी नहीं खुल पाया है. जीरो की हैट्रिक का रिकॉर्ड राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने बनाया है. कांग्रेस को अब चिंतन करने की जरूरत है कि यह डबल डेटिंग करने से क्या हासिल हुआ है.

लोकसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये लोग कभी साथ थे. लेकिन, जब ठगों का गठबंधन होता है, तो वह ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता. दिल्ली चुनाव में यह देखने को मिला जब दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने लगीं.

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि दिल्ली में हमारी जीत हुई है. मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं. यह भाजपा का सुशासन कल्याण मॉडल है. लोग पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वह दिल्ली को विकास की पटरी पर लाएंगे.

भाजपा सांसद ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कहा कि अरविंद केजरीवाल के हारने पर दिल्ली वाले खुश हैं. शायद आतिशी भी अपनी विधानसभा में इसी का जश्न मना रही हैं.

दिल्ली में भाजपा के सीएम फेस पर भाजपा सांसद ने कहा कि यह फैसला शीर्ष नेतृत्व करेगा. मैं विश्वास के साथ दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, वह उन वादों को पूरा करने का काम करेगा जो चुनाव के दौरान हमने किए हैं.

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर भाजपा की जीत पर भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं का असर है कि यहां की जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है.

डीकेएम/एएस