अनुराग ठाकुर का राजद पर हमला, बोले- एनडीए सरकार में तेज गति से हो रहा विकास

Patna, 4 नवंबर . BJP MP अनुराग ठाकुर ने Tuesday को कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में बिहार में बिजली की उपलब्धता सिर्फ 22 प्रतिशत थी और आज 100 प्रतिशत है. पहले टूटी-फूटी सड़कें थीं, आज चार-लेन हाईवे और गांव-गांव सड़क कनेक्टिविटी है.

अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि बिहार की जनता विकास को देख रही है और फिर से एनडीए Government चाहती है. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य नेताओं ने युवाओं और आम लोगों के लिए लगातार काम किया है.

उन्होंने कहा, “बिहार ने रफ्तार पकड़ी है. लोग एक बार फिर एनडीए Government चाहते हैं. एनडीए Government ने बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है.”

अनुराग ठाकुर ने अपने बयान में लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि उस समय बिहार में कानून-व्यवस्था की हालत खराब थी.

उन्होंने कहा, “जब लालू यादव थे तो राज्य का विकास दर सिर्फ 4.4 प्रतिशत था, लेकिन एनडीए Government में बिहार की विकास दर बढ़कर 11.9 प्रतिशत हो गई है.”

उन्होंने बिहार में ढांचागत विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि एनडीए Government आने के बाद बिजली उपलब्धता में रिकॉर्ड सुधार हुआ है. उस समय बिजली की उपलब्धता सिर्फ 22 प्रतिशत थी, लेकिन आज 100 प्रतिशत है. पहले टूटी-फूटी सड़कें थीं, आज चार-लेन हाईवे और गांव-गांव सड़क कनेक्टिविटी है.

अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि एनडीए शासन में बिहार के हवाई, स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्रों में भी बड़ा विस्तार हुआ है. पहले बिहार में सिर्फ एक एयरपोर्ट था, आज तीन नए एयरपोर्ट बन चुके हैं और चार और बन रहे हैं. मेडिकल कॉलेजों की संख्या पांच गुना से ज्यादा बढ़ गई है. इंजीनियरिंग कॉलेज पहले दो थे, आज 33 हो चुके हैं.

सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “यह साफ है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तमाम वादे कर रहे हैं, लेकिन साथ ही वे महिलाओं को मिलने वाले 10,000 रुपए रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं. क्या उन्हें बिहार की महिलाओं की आत्मनिर्भरता और गरिमा की इज्जत नहीं है? महागठबंधन ने लिखकर कहा कि 10,000 रुपए बंद कर दिए जाएं. मैं बिहार की माताओं और बहनों से अपील करता हूं कि लालू प्रसाद यादव और जंगल राज की पार्टी को वोट न दें, वरना आपके 10,000 रुपए रोकने की शुरुआत हो जाएगी.”

वीकेयू/डीकेपी