New Delhi, 17 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अनुराग ढांडा ने बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार की तरफ से 125 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने के फैसले को अरविंद केजरीवाल से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान किया, तो नीतीश कुमार ने बिना समय गंवाए मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया.
उन्होंने से बातचीत में अरविंद केजरीवाल की तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से आज राजनीति बदल रही है. पहले लोग मूलभूत मुद्दों को लेकर राजनीति करने से बचा करते थे. लेकिन, जब से अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में पदार्पण किया और लोगों को मुफ्त बिजली और पानी देने का ऐलान किया, तो अब इसका सीधा असर बिहार पर भी पड़ रहा है.
‘आप’ नेता ने कहा कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल ने बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो नीतीश कुमार को यह एहसास हुआ कि वो क्या मुंह लेकर लोगों के बीच में जाएंगे, इसलिए अब नीतीश कुमार ने भी मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया है, ताकि वो लोगों को अपने पक्ष में कर सकें. नीतीश कुमार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि हम जंगलराज खत्म करेंगे. लेकिन, आज बिहार की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. आज बिहार में लोगों का जीना दूभर हो चुका है. इस बार बिहार का चुनाव बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर लड़ा जाएगा.
उन्होंने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने सत्ता में आने से पहले कई बड़े वादे किए थे. उन्होंने कहा कि हम बिहार की सत्ता में आते ही पूरी स्थिति को बदलकर रख देंगे. कानून-व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा. लेकिन, अब तो बिहार में स्थिति और ज्यादा बदहाल हो चुकी है. बिहार में पुलिस अपने बयान में कहती है कि यह हत्या का मौसम चल रहा है.
उन्होंने कहा कि धान का सीजन सुना था, गेहूं का सीजन सुना था, लेकिन यकीन मानिए यह पहली बार सुना है कि हत्या का भी सीजन होता है. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. बिहार में अराजक माहौल है. लोगों का कानून-व्यवस्था पर से विश्वास उठ चुका है. नीतीश कुमार अपराध को काबू करने में पूरी तरह से विफल साबित हुए हैं.
–
एसएचके/एबीएम