स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने काफी काम किया : अनुप्रिया पटेल

कन्नौज, 31 अगस्त . केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने बहुत काम किया है और आप जानते हैं कि अगर बजट के लिहाज से पिछले दस सालों को देखें तो 2014 से पहले स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 35,000 करोड़ था. लेकिन आज 2024 में ताजा बजट जो अभी पेश किया गया, वह बजट 91,000 करोड़ है.

उन्होंने कहा, इससे साफ है कि हमारी सरकार स्वास्थ्य पर खर्च को लगातार बढ़ा रही है और आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवा को और अधिक किफायती और उच्च गुणवत्ता वाला बना रही है. हमारी सरकार आने के बाद से देशभर में एम्स की संख्या बढ़ी है. 2014 से पहले देश में एम्स की संख्या 6 थी. आज मोदी सरकार में यह संख्या बढ़कर 22 हो चुकी है.

पूरे देश में साल 2014 से पहले मेडिकल कॉलेज की संख्या 350 थी. मोदी सरकार में यह संख्या 700 से अधिक हो चुकी है. मेडिकल की यूजी और पीजी की सीटें बढ़ाई है. स्वास्थ्य का जो इन्फास्ट्रक्चर है, उसे बढ़ाने के लिए सरकार निरंतर काम कर रही है. आप जानते ही हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा 5 लाख रुपये का हमारी सरकार लेकर आई है. 55 करोड़ लोग उसमें शामिल हैं. आयुष्मान भारत योजना में अब 70 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी शामिल किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा पहले ही कर दी थी. उस प्रस्ताव पर मंत्रालय पर विचार चल रहा है. जन औषधि केंद्र के माध्यम से हम लोगों को सस्ती दवाइयां पहुंचा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, आज जनपद कन्नौज में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर महत्वपूर्ण संगठनात्मक विषयों पर सार्थक संवाद किया. सभी कार्यकर्ताओं के उत्साह और समर्पण की सराहना करती हूं. पूर्ण विश्वास है कि जिले के संगठन को सभी कार्यकर्ता अपने सामूहिक प्रयास से नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. अनुप्रिया पटेल ने कहा, पार्टी को मजबूत करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं.

डीकेएम/