अनुपम खेर ने की गौतम अदाणी से मुलाकात, संघर्षों और सफलता के दिन किए याद

Mumbai , 5 सितंबर . Bollywood के दिग्गज Actor अनुपम खेर ने हाल ही में प्रसिद्ध भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी से मुलाकात की. Friday को उन्होंने इसकी एक फोटो social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की. अनुपम खेर ने गौतम अदाणी की जिंदगी के संघर्षों व सफलता की कहानी प्रशंसकों के साथ शेयर की.

Actor ने इस मुलाकात को यादगार बताते हुए कहा कि उन्होंने गौतम अदाणी के साथ उनके शुरुआती जीवन, संघर्ष, सफलता, ध्यान (मेडिटेशन) और India के प्रति उनके प्रेम पर लंबी बातचीत की.

Actor अनुपम खेर ने अदाणी की प्रेरणादायक कहानी को प्रशंसकों के साथ शेयर किया. उन्होंने पोस्ट किया, ” महान और स्व-निर्मित भारतीय अरबपति और समाजसेवी गौतम अदाणी से मिलकर बेहद खुशी हुई. शुरुआती जीवन के उनके संघर्षों, उनकी सफलता, ध्यान और हमारे प्यारे देश के बारे में उनसे लंबी बातचीत हुई. Gujarat के एक छोटे से गांव से आकर 17 साल की उम्र में काम शुरू करके अपना साम्राज्य खड़ा करने की इनकी कहानी वाकई प्रेरणादायक है. अदाणी, आपके आतिथ्य, सराहना और स्वादिष्ट नाश्ते के लिए धन्यवाद! जय हो!’

अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने अपने व्यवसाय के जरिए India को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है.

Actor अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ Friday को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इस फिल्म में विवेक रंजन अग्निहोत्री के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं.

Actor ने हाल ही में कोलकाता में हुए मशहूर एकल नाटक ‘कुछ भी हो सकता है’ के साथ फिर से थिएटर में वापसी की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी थी. अनुपम खेर ने शो से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज social media पर पोस्ट किए थे, जिसमें वह स्टेज पर खड़े नजर आ रहे थे. उनके पीछे एक बड़ी स्क्रीन पर ‘कुछ भी हो सकता है विद अनुपम खेर’ लिखा हुआ था.

–आईएएनए

एनएस/वीसी