अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने किया ‘तन्वी द ग्रेट’ से एक्टिंग डेब्यू

Mumbai , 23 जुलाई . फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से दिग्गज Actor अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं.

पर्दे के पीछे से लेकर फिल्म में काम करने तक के सफर को हरमन ने साझा किया.

उन्होंने कहा, “पिछले लगभग 20 सालों से, मैं अनुपम सर को पर्दे पर जादू बिखेरते हुए देख रहा था, लेकिन हमेशा कैमरे के पीछे से. इस बार मुझे फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में एक सह-कलाकार के रूप में उन्हीं के साथ फ्रेम में रहकर उस जादू को जीने का मौका मिला. यह एक ऐसा पल था, जिसे मैं जीवन-भर संजोकर रखूंगा. कैमरे के सामने का रोमांच, खासकर दिग्गजों के साथ, बेहतरीन रहा.”

फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ Actor अनुपम खेर ने 23 साल बाद निर्देशन में वापसी की है. वहीं, फिल्म को लेकर दर्शकों से काफी प्रशंसा मिल रही है.

इससे पहले, Actor और फिल्ममेकर अनुपम खेर ने हाल ही में रिलीज हुई ‘तन्वी द ग्रेट’ को देखने और राज्य में टैक्स फ्री करने के लिए Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव का आभार व्यक्त किया.

Actor ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “Madhya Pradesh में टैक्स फ्री: Chief Minister मोहन यादव जी! कल Bhopal में पहले आपके निवास स्थान पर आपसे मुलाकात हुई. उसके बाद हमारे लिए ये सौभाग्य की बात रही कि आप हमारी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थिएटर में देखने आए. आपने न सिर्फ हमारी फिल्म की तारीफ की, बल्कि फिल्म की भावना को समझकर इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया.”

अनुपम खेर ने कहा, ”फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला आपके सामाजिक मुद्दों और भारतीय सेना के प्रति खास सम्मान और भावनाओं को दर्शाता है. एक बार फिर आपका और आपके मंत्रिमंडल और अन्य कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद! जय हिन्द!”

एनएस/एबीएम