अनुपम खेर ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को बताया ‘मानवीय भूल की कहानी’

मुंबई, 8 जनवरी . दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, कंगना रनौत निर्देशित ‘इमरजेंसी’ में जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेता ने से बात की और फिल्म को ‘मानवीय भूल की कहानी’ बताया.

कंगना रनौत और अनुपम खेर स्टारर ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर फिल्म के प्रमोशन में जुट चुके हैं.

‘इमरजेंसी’ के बारे में बात करते हुए अभिनेता ने से कहा, “यह एक मानवीय भूल की कहानी है. यह एक पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में है. मुझे लगता है मैं फिर से एक अभिनेता के रूप में इंदिरा गांधी के चित्रण पर वापस जाऊंगा. मैं लगातार सिनेमा की ओर लौट रहा हूं, न कि इसके पीछे की चीजों की ओर. कितनी अभिनेत्रियां इंदिरा गांधी की भूमिका निभा सकती हैं? हमने उनके मेकअप के बारे में शेयर किया. यह केवल पूर्व पीएम की शक्ल की कॉपी करने जैसा नहीं है बल्कि यह उनके डर और उनकी असुरक्षाओं को भी दर्शाता है.”

इसके बाद उन्होंने ‘लोक नायक’ जयप्रकाश नारायण के किरदार के बारे में बात की, उन्होंने कहा, “इस पूरी घटना के बाद उन्होंने कोई पद नहीं संभाला, इसलिए बहुत से लोग उस अवधि में उनके योगदान के बारे में नहीं जानते. अटल जी प्रधानमंत्री बने और वे सबसे बड़े नेताओं में से एक रहे.”

उन्होंने आगे कहा, “हाल ही में किसी ने मुझसे पूछा, आप इस फिल्म में क्या भूमिका निभा रहे हैं? मैंने कहा, ‘जयप्रकाश नारायण’ और उनका जवाब था , वह कौन थे?’ इसलिए मुझे लगता है कि दुनिया को पता होना चाहिए कि इमरजेंसी के खिलाफ उनका क्या योगदान था. उन्होंने क्या-क्या झेला? उन्होंने क्या किया? हम उस पहलू को नहीं भूले हैं.

उन्होंने कहा, “कंगना ने फिल्म से जुड़े लोगों को इकट्ठा किया है और फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी शानदार है.”

‘इमरजेंसी’ 1975 से 1977 तक की 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी घोषित कर दी थी.

एमटी/एएस