इनाम में साइकिल देंगे अनुपम खेर, लेकर आए ‘विजय 69’ से जुड़ी प्रतियोगिता

मुंबई, 8 दिसंबर . अभिनेता अनुपम खेर ने अपने प्रशंसकों को एक टास्क दिया है. इसका संबंध फिल्म ‘विजय 69’ से है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर प्रशंसकों से छोटा सा सवाल किया. सवाल के साथ इनाम की घोषणा भी की!

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ये साइकिल पुरस्कार के रूप में जीतिए, इस साइकिल पर मैंने फिल्म ‘विजय 69’ की प्रैक्टिस की थी. मुझे यह साइकिल समीर ने भेंट की थी. विजय 69 को नेटफ्लिक्स पर देखें और यहां लिखें कि आपको यह फिल्म क्यों पसंद है या आपको इसमें सबसे ज्यादा क्या पसंद आया और इस प्यारी और बिल्कुल नई साइकिल को पुरस्कार के रूप में जीत लीजिए. कुछ भी हो सकता है. जीवन चुनौतियों को स्वीकार करने के बारे में है!”

इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में अभिनेता साइकिल पर बैठे नजर आए. वीडियो में अनुपम खेर कह रहे हैं, “दोस्तों मेरी फिल्म ‘विजय 69’ हाल ही में आई और नेटफ्लिक्स पर चल रही है. दर्शकों को मेरी फिल्म पसंद आई. मैंने फिल्म में साइकिल चलाई, तैराकी की और भी बहुत कुछ किया है. फिल्म एक ऐसे इंसान के बारे में है जो जोश और जज्बे से भरा है और उनहत्तर की उम्र में भी ट्रायथलॉन में हिस्सा लेता है.”

“मैंने इसी साइकिल पर अभ्यास किया और अब मैं यह किसी ऐसे इंसान को देना चाहता हूं, जो ‘विजय 69’ को देखे और बताए कि यह फिल्म स्पेशल क्यों है और उसे क्या बात सबसे पसंद आई? जवाब अनूठा और अलग होना चाहिए. मुझे आपका जवाब पसंद आया तो आप देश के किसी भी कोने में रहें, मैं यह साइकिल आप तक जरूर पहुंचा दूंगा.”

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार अभिनेता अपनी जिंदगी के खट्टे मीठे पलों को बड़ी खूबसूरती से प्रशंसकों के सामने पेश करते रहते हैं. मां दुलारी के साथ बनी रील और वीडियो नेटिजन्स को काफी पसंद है.

एमटी/केआर