सीरिया के हालात पर बातचीत के लिए एंटनी ब्लिंकन अंकारा का करेंगे दौरा : तुर्की विदेश मंत्रालय

इस्तांबुल, 12 दिसंबर . तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन शुक्रवार को तुर्की का दौरा करेंगे. जहां वे राष्ट्रपति बशर अल-असद के सत्ता से बेदखल होने के बाद सीरिया में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल पर उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि एंटनी ब्लिंकन के अंकारा में तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान से मुलाकात करने की उम्मीद है. दोनों के बीच सीरिया में बदलाव, इजरायल, गाजा और लेबनान के घटनाक्रम सहित व्यापक क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की संभावना है.

एंटनी ब्लिंकन की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब सीरिया एक अहम मोड़ पर खड़ा है, जहां अल-असद के रूस चले जाने और शरण लेने के बाद एक नई अंतरिम सरकार ने सत्ता संभाली है.

तुर्की ने लंबे समय से सीरिया में कुर्द समूहों की भूमिका को लेकर चिंता जताई है. अंकारा अमेरिका समर्थित सीरियाई कुर्द पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स को गैरकानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का विस्तार मानता है, जिसके खिलाफ वह दशकों से संघर्ष कर रहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि एंटनी ब्लिंकन क्षेत्रीय दौरे के दौरान जॉर्डन में भी रुकेंगे, जहां वह सीरिया के भविष्य पर आम सहमति बनाने और मध्य पूर्व में अन्य मुद्दों को संबोधित करने के लिए अकाबा में अधिकारियों से मुलाकात करेंगे.

एफजेड/एमके