कोटा, 29 अप्रैल . पिछले एक साल से कोटा में रहकर नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है. पांच मई को उसका एग्जाम था. परिजनों ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है.
छात्र के चाचा का कहना है कि उनका भतीजा ऐसा कदम नहीं उठा सकता. वह मानसिक रूप से स्वस्थ था और हर प्रकार के दबाव का सामना करने के लिए भी तैयार था.
मृतक छात्र की पहचान सुमित के रूप में हुई है. वह हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला था.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पढ़ाई के दबाव में आकर छात्र ने यह कदम उठाया.
परिजनों ने छात्र का पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराए जाने की मांग की है, ताकि असली वजह सामने आ सके.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें, इससे पहले भी कोटा में रहकर एग्जाम की तैयारी कर रहे कई छात्र मौत को गले लगा चुके हैं.
–
एसएचके/