हैदराबाद, 19 अप्रैल . लोकसभा चुनाव से पहले भारत राष्ट्र समिति के एक और विधायक पार्टी को अलविदा कह सकते हैं.
ग्रेटर हैदराबाद के राजेंद्रनगर विधानसभा सीट से बीआरएस विधायक टी. प्रकाश गौड़ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की.
वो अपने समर्थकों के साथ दो से तीन दिन में सत्तारूढ़ दल का दामन थाम सकते हैं.
प्रकाश गौड़ को राजेंद्रनगर विधानसभा सीट से लगातार चौथी बार चुना गया. 2009 से ही वो लगातार राजेंद्रनगर सीट पर पिछले चार चुनावों से जीत का परचम लहराते आ रहे हैं.
सबसे पहले 2014 में उन्हें टीडीपी ने अपना प्रत्याशी बनाया, लेकिन इसके बाद वो बीआरएस में आ गए. उन्हें 2018 में बीआरएस के टिकट पर दोबारा चुना गया और 2023 के चुनाव में वो इस सीट को बचाए रखने में सफल हो पाए.
अब अगर प्रकाश गौड़ कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो वो बीआरएस के चौथे ऐसे विधायक होंगे, जिन्होंने एक महीने से भी कम समय में कांग्रेस का दामन थामा है. इससे पहले, हैदराबाद के खैरताबाद निर्वाचन क्षेत्र से डी. नागेंद्र, वारंगल जिले के स्टेशन घनपुर से कादियाम श्रीहरि और खम्मम जिले के भद्राचलम से तेलम वेंकट राव ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी.
इसके अलावा, लोकसभा चुनाव से पहले बीआरएस के पांच सिटिंग सांसदों में से तीन ने कांग्रेस का दामन थाम लिया, जबकि दो ने बीजेपी का.
–
एसएचके/