ग्रेटर नोएडा, 29 अगस्त . ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महिलाओं के साथ चेन लूटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी बीच मंगलवार को पुलिस और एक चेन लुटेरे के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक लुटेरे को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया.
लेकिन, आरोपी बाइक मोड़कर भागने लगा. जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया.
उसकी शिनाख्त ब्रहमदत्त उर्फ कमल के रूप में की गई है. 26 साल का शातिर दिल्ली के नंदनगरी का रहने वाला है. उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
–
पीकेटी