पटना, 12 जुलाई . बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पटना में Friday रात अपराधियों ने एक और कारोबारी को निशाना बनाया है.
अपराधियों ने इस बार रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में पूर्वी अशोक चक इलाके में मार्ट मालिक विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी. झा दरभंगा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, विक्रम झा अपने मार्ट में बैठे थे जब बाइक पर आए बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई.
पटना के नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने हत्या की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि पुलिस को अपराधियों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं और उसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने इस घटना में लूटपाट की संभावना से इनकार कर दिया.
उल्लेखनीय है कि पटना में एक के बाद एक कर तीन कारोबारियों की हत्या हो चुकी है. 4 जुलाई को व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 10 जुलाई को बालू व्यवसायी रामानंद यादव की हत्या कर दी गई और अब किराना व्यवसायी और तृष्णा मार्ट के मालिक विक्रम झा को अपराधियों ने निशाना बनाया है.
–
एमएनपी/पीएसके/केआर