कमलनाथ को एक और झटका, छिंदवाड़ा के महापौर भाजपा में शामिल

भोपाल 1 अप्रैल . मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़े झटके लग रहे हैं. छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रभाव को लगातार कम करने की कोशिश में भाजपा को लगातार सफलता मिल रही है. अब छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं.

मुख्यमंत्री आवास पर महापौर विक्रम ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. कमलनाथ के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है. इससे पहले अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह भी भाजपा में शामिल हो गए थे.

गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सिर्फ छिंदवाड़ा सीट ही हारी थी, शेष 28 सीटों पर उसे जीत मिली थी. भाजपा इस बार छिंदवाड़ा फतह करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. पार्टी के तमाम बड़े नेता यहां सक्रिय है. इसी क्रम में कांग्रेस के कई नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं.

एसएनपी/