कांग्रेस को एक और झटका, पार्टी के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने थामा बीजेपी का दामन

देहरादून , 31 मार्च . उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश में लगातार कमजोर होती जा रही है. पार्टी को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस में इस्तीफे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है. इसके चलते नेता बीजेपी का दामन थामते जा रहे हैं.

अब कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व 2022 में कांग्रेस के टिकट पर कालाढूंगी विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ चुके महेश शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है.

रविवार को देहरादून में भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और भाजपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र अधिकारी ने महेश शर्मा को भाजपा की सदस्यता दिलाई.

माना जा रहा है कि महेश शर्मा के भाजपा में शामिल होने में बीजेपी नेता महेंद्र अधिकारी की चाणक्य नीति काम आई. दरअसल, कांग्रेस ने नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को टिकट दिया है. इसके बाद से ही महेश शर्मा पार्टी से नाराज चल रहे थे.

स्मिता/