कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन संभव, बिहार में एनडीए को बढ़त पर बोले पीएम मोदी

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार चुनाव में एनडीए को मिल रहे स्पष्ट बहुमत के बीच Prime Minister Narendra Modi ने New Delhi स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. Prime Minister मोदी ने कहा कि Lok Sabha चुनाव के बाद, हमें देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली. जिस Haryana की धरती ने ‘जय जवान, जय किसान’ की भावना को आगे बढ़ाया, उस Haryana ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर दिया. छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर की पुण्य भूमि Maharashtra में हमें प्रचंड जीत मिली. लगातार तीसरी बार Maharashtra में हमें जीत मिली.

New Delhi, 14 नवंबर . बिहार चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत के बीच Prime Minister Narendra Modi ने New Delhi स्थित भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. Prime Minister मोदी ने कहा कि Lok Sabha चुनाव के बाद हमें देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली.

उन्होंने कहा कि जिस Haryana की धरती ने ‘जय जवान, जय किसान’ की भावना को आगे बढ़ाया, उस Haryana ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर दिया. छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब अंबेडकर और वीर सावरकर की पुण्य भूमि Maharashtra में हमें प्रचंड जीत मिली. लगातार तीसरी बार Maharashtra में हमें जीत मिली. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में 25 वर्षों बाद हम बहुमत से जीते और आज बिहार में इतनी बड़ी संख्या में जीतकर आए हैं. अगर लोग भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए Government को फिर से चुन रहे हैं तो यह एक जन समर्थक, शासन समर्थक और विकास समर्थक एजेंडे की स्थापना का प्रतीक है.

यह भारतीय राजनीति में एक नई नींव का प्रतिनिधित्व करता है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2024 Lok Sabha चुनाव के बाद देश के 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं और इन 6 चुनावों में कांग्रेस एक बार भी 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है. आज के दिन, सिर्फ एक चुनाव में जितने हमारे विधायक चुने गए हैं. कांग्रेस पिछले 6 चुनाव में उतने सीट भी नहीं जीत पाई थी.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास देश के लिए कोई पॉजिटिव विजन नहीं है. सच्चाई यह है कि आज कांग्रेस ‘मुस्लिम-लीगी माओवादी कांग्रेस’ यानी एमएमसी, बन गई है. कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी पर चलता है, इसलिए कांग्रेस के भीतर भी अब एक नया धड़ा पैदा हो रहा है, जो इस नकारात्मक राजनीति से असहज है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नामदार जिस रास्ते पर पार्टी को लेकर चल रहे हैं, उसके प्रति घोर निराशा और घोर नाराजगी अंदर ही अंदर पनप रही है. हो सकता है कि आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन संभव हो.

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने जो प्रचंड जनादेश दिया है, उसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से बिहार की जनता का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं.

ये नतीजे बताते हैं कि ये सुनामी है. इस सुनामी ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता हो या देश की, सभी को Prime Minister पर अटूट विश्वास है और प्रदेश को आगे ले जाने के लिए उन्होंने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है.

एमएस/वीसी