Ahmedabad, 17 जून . Ahmedabad विमान हादसे के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में लगातार तकनीकी खामियां मिल रही हैं. इस बीच, Ahmedabad से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट रद्द हो गई है.
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया फ्लाइट के उड़ान से कुछ घंटे पहले ही उसमें तकनीकी खराबी का पता चला था. इसके बाद एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई 159 को रद्द कर दिया गया. यह फ्लाइट Ahmedabad से लंदन के लिए Tuesday दोपहर 1:10 बजे रवाना होने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट रद्द कर दी गई.
पता चला है कि एयर इंडिया की फ्लाइट में 200 से अधिक लोग यात्रा करने वाले थे, जो फ्लाइट के कैंसिल होने से प्रभावित हुए हैं.
इससे पहले, Tuesday को कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान की बम की सूचना मिलने के बाद नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की गई थी. इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2706 ने कोच्चि से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. विमान को बम की धमकी के बाद नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. पुलिस और अग्निशमन दल विमान की जांच कर रहे हैं.
Tuesday सुबह ही सैन फ्रांसिस्को से Mumbai आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को कोलकाता में खाली कराया गया था. सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए Mumbai जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण Tuesday को शहर के एयरपोर्ट पर निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा.
बता दें कि पिछले Thursday (12 जून) को एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था. इस फ्लाइट ने Ahmedabad से लंदन जाने के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 230 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे. इस हादसे में केवल एक यात्री विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे, जो सीट नंबर 11ए पर बैठे थे. वह भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं.
–
एफएम/केआर