एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

मुंबई/चंडीगढ़, 16 नवंबर . पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान पंजाब में फाजिल्का के पक्का चिश्ती गांव निवासी आकाश गिल के रूप में हुई है. आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया है.

पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में फाजिल्का निवासी आकाश गिल को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सहयोगी है और बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटरों को रसद सहायता प्रदान कर रहा था.”

उन्होंने आगे कहा, “आरोपी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है. सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट होकर पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. यह सार्वजनिक सुरक्षा और न्याय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो राज्य की सीमाओं के पार सुरक्षा को मजबूत करता है.”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में यह 24वीं गिरफ्तारी है और एक टीम उसे मुंबई लाने की प्रक्रिया में है. पुलिस ने बताया कि अन्य गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान उसकी भूमिका सामने आई थी, जिसके चलते एक टीम पंजाब भेजी गई.

बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई.

एफजेड/