Friday , 31 March 2023

1 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा:चुनावी साल में रीट का जिक्र नहीं; सरकार जून या जुलाई में घोषणा करती है तो जनवरी-24 तक परीक्षा करा पाएंगे

सीएम अशोक गहलोत के मौजूदा कार्यकाल में अब राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन होना संभव नहीं लग रहा है. कारण, सरकार ने बजट में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा तो की लेकिन रीट की चर्चा तक नहीं की. इससे यही संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश के सरकारी स्कूलाें में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पदों पर भी इस सरकार की आखिरी भर्ती 48 हजार पदों पर ही होगी, जो राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड करा रहा है. नई रीट के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पास अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं. अगर सरकार जून-जुलाई में भी रीट भर्ती प्रक्रिया शुरू करती है तो सितंबर तक आवेदन ही लिए जाएंगे और परीक्षा जनवरी-2024 से पहले संभव नहीं लगता.

ग्रेड थर्ड परीक्षा में 9.64 लाख अभ्यर्थी

सरकार ने रीट की आखिरी परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जरिए 23 व 24 जुलाई 2022 को कराई थी. इसका परिणाम 29 सितंबर 2022 को जारी की. रीट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 फरवरी से 1 मार्च तक ली जा रही ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पदों की भर्ती परीक्षा में बैठ रहे हैं.

प्रदेश के 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी करते हैं इंतजार

शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रदेश के 10 लाख से अधिक बेरोजगार रीट का इंतजार करते हैं. सरकार द्वारा 2011 से 2022 तक आयोजित कराई रीट परीक्षाओं में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं. इन परीक्षाओं में राजस्थान व अन्य राज्यों के 70 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए. इनमें से करीब 40 लाख अभ्यर्थी पात्रता प्राप्त कर सके. राज्य में वर्ष 2011 व 12 और 21 व 22 को छोड़ कर अन्य सालों में लगातार रीट के आयोजन नहीं हुए.

  • चुनावी वर्ष- आचार संहिता से पहले ही हो सकती है घोषणा राज्य में यह चुनावी वर्ष है. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार चुनाव की घोषणा और आचार संहिता लगने से पूर्व ही रीट की घोषणा कर सकती है. इस बात के कम ही संकेत लग रहे हैं.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को तैयारी का समय मिल पाएगा?
यदि सरकार अगले कुछ महीनों में रीट की घोषणा करती भी है तो इस सरकार के कार्यकाल में रीट परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा कराना भी संभव नहीं लग रहा.

एक माह आवेदन के लिए चाहिए

यदि सरकार जून-जुलाई में रीट की घोषणा करती है तो सितंबर तक आवेदन भरेंगे. जनवरी तक ही रीट परीक्षा बोर्ड करा सकता है, लेकिन इसके चांसेज कम है. दिसंबर में चुनाव होंगे. कारण वर्ष 2018 में चुनाव परिणाम 11 दिसंबर आए थे.

 

खबरें और भी हैं…

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …