नई दिल्ली, 5 मार्च . केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देशवासियों को आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत काम कर रही है.
केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार लगातार महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रही है. इसी के तहत पंचायती राज विभाग ने एक कार्यशाला का आयोजन भी किया था. 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर महिला बाल विकास मंत्रालय की तरफ से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.”
उन्होंने बताया, “भारत सरकार की भूमिका है कि देश में महिलाओं को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत सारे कार्य किए जा रहे हैं. इसी के तहत आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. चाहे वो पंचायत की बात हो या फिर पार्लियामेंट की, हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है.”
केंद्रीय मंत्री ने बताया, “कामकाज के साथ सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. भारत सरकार आज एक अच्छा वातावरण और एक अच्छा माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. इसी के तहत शी-बॉक्स पोर्टल भी बनाया गया है, कार्यक्षेत्र में महिलाओं को अगर कोई दिक्कत होती है, तो वो उसकी शिकायत कर सकती हैं.”
उन्होंने बताया, “महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए वर्किंग वुमन हॉस्टल के लिए लगभग 5,000 करोड़ की राशि स्वीकृत है. अभी तक 2200 करोड़ का काम चल रहा है. महिलाओं की भागीदारी बढ़े, इसी दिशा में भारत सरकार काम कर रही है.”
–
एससीएच/